लाकडाउन-40

38
चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस हर दिन अपना रूप बदल रहा है। कोरोनावायरस अब कान में भी हो सकता है। कोरोनावायरस कान और इसके पीछे वाली मेस्टॉयड हड्डी को भी संक्रमित कर सकता है। इसके 2 मामले अमेरिकी शोधकर्ताओं के सामने आए हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक, रिसर्च के दौरान 3 संक्रमित मृतक में से 2 के कान और इसके पीछे वाले हिस्से में कोरोनावायरस मिला है। कोरोनावायरस शरीर के अंदरूनी किसी भी हिस्से तक पहुंच सकता है। यह नाक, गला और फेफड़ों को संक्रमित कर सकता है। कान में कोरोना के मिलने की बात चौंकाने वाली है।

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है. देश में संक्रमितों की संख्या अब 13 लाख के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 13 लाख 36 हजार 861 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 31,358 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 लाख 49 हजार ठीक भी हुए हैं. चार लाख 56 हजार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48 हजार 916 नए मामले सामने आए और 757 लोगों की मौतें हुईं.

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,248,194), ब्राजील (2,348,200) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 4 लाख 55 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में एक लाख 40 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा तीसरा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

इधर शादाब सलीम ने लिखा है-डब्ल्यू एच ओ मज़ाक हो गया है। हालांकि यह तो केवल हास्य की बात है पर यह बात भी ठीक है कि नई बीमारियों के संबंधों में कोई एक साथ तो सारी सूचनाएं नहीं आना है। धीरे धीरे ही सूचनाएं आती है।

डब्ल्यू एच ओ ने केवल कोरोना के लिए गाइल्ड लाइंस नहीं दी है और उस पर अपना अनुसंधान नहीं पेश किया है अपितु उसने हर एक बीमारी के लिए ऐसा ही अनुसंधान पेश किया है।

कौनसा मास्क कारगर है वह अब तक यह नहीं जान पाए है, हालांकि वह एक दिन इस ही बात पर पहुंचेंगे की कोविड को किसी भी मास्क से रोका नहीं जा सकता सिवाय मोटा प्लास्टिक आंख, नाक और मुँह पर पहनने के। कोविड इतना छोटा है कि वह किसी भी मास्क को भेद जाता है।

आप डब्ल्यू एच ओ की बतायी किसी भी बीमारी से बचने की गाइल्ड लाइंस को फॉलो कर ही नहीं सकते। आप उनकी टाइफाइड, पीलिया और टीबी और खसरा से संबंधित गाइल्ड लाइंस देखिए, क्या भारत की झुग्गियों में रहने वाले उनकी किसी गाइल्ड लाइंस को फॉलो करते है? वह कतई नहीं करते। कितने लोग बगैर हाथ धोए सीधे खाना खाते है, अनेक भारतीय तो शौच के बाद तक हाथ नहीं धोते। क्या डब्ल्यू एच ओ इन हरकतों को क्षम्य मानेगा? वह तौबा तौबा कर लेगा। बाप रे कैसे लोग है बगैर हाथ धोए खाना खा रहे है। डब्ल्यू एच ओ ऐसा ही नाज़ुक बर्तन वाली थ्योरी हर एक बीमारी में पेश करता है और करना भी चाहिए यह उसका काम है।

कोरोना पर बड़ा बवाल मचा है इसलिए डब्ल्यू एच ओ की नाज़ुक बर्तन वाली थ्योरी हैरान परेशान कर रही है। कोरोना एक बीमारी से अधिक कुछ नहीं है, हम जैसे लोग जब इससे भयभीत नहीं होने की सलाह देते है तो समझा जाता है कि अवेरनेस के खिलाफ कह रहे है पर ऐसा नहीं है हमने कोरोना से इंकार कभी नहीं किया अपितु इसके भय के खिलाफ माहौल बनाया है।

बीमारी है यदि होना होगी तो होकर रहेगी, किसी का बाप नहीं रोक सकता। वह कल मुझे भी हो सकती है और पढ़ने वालों को भी। रेबीज का टीका लगाने के बाद भी रेज़ीब हो जाता है। टीबी का टीका बन जाने के बाद भी टीबी ज्यों की त्यों है। एड्स पर सब कुछ जान लिया गया है पर फिर भी कोई एड्स मुक्त नहीं है। कोरोना ने अब तक दो ढाई प्रतिशत लोगों को मारा है फिर भी उसका भय सर पर नाचता है। कोरोना की यह राहत वाली बात है कि यदि वह आदमी को सरलता से लग जाता है तो मारता भी बहुत कम है, यदि वह कैंसर की तरह मारता तो वाकई धरती के इंसानो को दो चार साल में निगल जाता। कैंसर इतनी तगड़ी मौत मारता है पर वह होता भी बहुत मुश्किल से है यदि वह कोरोना जैसा फैलने लगे और सलरता से होने लगे तो मानव विहीन धरती कर देगा।

असल में यह बात कह देना चाहिए कि हम ईश्वर अल्लाह वाहेगुरु जीसस के भरोसे ही जीते है। नास्तिक भी किसी न किसी प्रकृति के आसरे में ही जीता है। आदमी के शरीर से लगने वाली बीमारी तय नहीं है, किसी भी समय कोई भी चपेट में आ सकता है, यहां कुछ भी तय नहीं होता है असल में सारा यूनिवर्स ही ऐसा है सब कुछ भयानक अनिश्चितता वाला है। फिर भी हम सकारात्मकता के साथ मृत्यु को भूलकर जीते है, बच्चे पैदा करते है, ताज महल बनाते है, स्कूल कॉलेज खोलते हैं और मौज से जीवन जीते है जबकि कितनी भयंकर अनिश्चितता है यदि यूनिवर्स की अनिश्चितता को देख लिया जाए और समझ लिया जाए तो रोंगटे खड़े हो चलेंगे।

भारत के छोटे शहरों के अस्पतालों में कोई इलाज नहीं दिया गया है सिवाय गर्म पानी और काढ़े के फिर भी लोग ठीक हो ही गए है और हो ही रहे है।

डब्ल्यू एच ओ कोरोना से बचाव के लिए जैसी गाइल्ड लाइंस को फॉलो करने की आशा गरीब लोगों से रखता है वह बेमानी है। गरीब लोगों के पास पानी और सर्फ़ बमुश्किल होता है ऐसे में साफ मास्क और सेनेटाइजर जैसी चीज़ों की उनसे आशा करना मूर्खता तो है ही साथ में महापाप भी है, वे मुँह पर रुमाल बांध लें यही सबसे बड़ा कदम होगा अन्यथा गर्मी और साधनों के अभावों के बीच मेहनत करते लोगों के लिए रुमाल बांध लेना भी ज़हर है। फिर अभावों में जीते आदमी को जीवन से कोई विशेष प्रेम भी नहीं होता है।

भारत में जहां जहां लॉक डाउन लगाए जा रहे है उन्हें फ़ौरन बंद कर देना चाहिए। छोटे शहरों और कस्बो में लॉक डाउन मढ़ना उन पर जुल्म है। यदि हमे यह लगता है कि कस्बे में लॉक डाउन लगा देने से बीमारी चली जाएगी तो बेफिक्र रहिये लॉक डाउन खुलते से कस्बे के लोग शहरों में जाएंगे और फिर बीमारी आएगी। सावधानी के साथ देश को आबाद रहने दिया जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लॉकडाउन -5

लॉकडाउन -4

लाकडाउन -42