लॉकडाउन - कवर पेज

इतिहास की ऐसी नाज़ुक घड़ी से हम गुज़र रहे हैं , जो हमारी नज़रों के सामने घट रही है। शायद भारतीय इतिहास के सबसे निराशाजनक परिस्थिति के हम साक्षी हैं । इस किताब को लिखने के पीछे मेरा उद्देश्य यही है कि महामारी की इस परिस्थिति में उलझे देश को तथा महामारी में पिसती मानवता को शब्दबद्ध कर सकूँ।
देश भर की अलग अलग परिस्थिति में घट रही अलग अलग घटना जो मुझे विभिन्न अखबारो, पत्रिकाओं और न्यूज़ चैनलों में मिली उसे इकट्ठा करके किताब के रूप में पिरोने की इस कोशिश में मानवीय वेदना को बताने का प्रयास तो है ही सत्ता की निष्ठुरता को भी दिखाना है।
कौशल तिवारी 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लॉकडाउन -5

लॉकडाउन -4

लाकडाउन -42